
प्रतीकात्मक तस्वीर(AI)
प्रशासनिक आदेश के तहत नैनीताल रोड स्थित चौधरी भवन के पास स्थित पीपल के पेड़ को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए रानीबाग 33/11 केवी उपसंस्थान में कैपेसिटर बैंक स्थापना और विद्युत लाइनों के पास पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा।
इस कारण शुक्रवार यानि आज एचएमटी रानीबाग, गौलापार, कालाढूंगी चौराहा, और सुभाष नगर स्थित 33/11 केवी उपसंस्थानों से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में इंदिरा नगर, रानीबाग घाट, गायत्री नगर, काठगोदाम, गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र, केडी रोड, नैनीताल रोड, सुभाष नगर और स्टेशन रोड सहित दर्जनों मोहल्ले शामिल हैं। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इसमें सहयोग की अपील की है। ताकि कार्य सुरक्षित ढंग से पूर्ण हो सके।
Published on:
25 Jul 2025 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
