19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ की शिफ्टिंग के चलते आज दिनभर गुल रहेगी बिजली, दर्जनों मोहल्ले होंगे प्रभावित

हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित चौधरी भवन के पास पीपल के पेड़ की शिफ्टिंग और विद्युत लाइन सुधार कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
BijliGul

प्रतीकात्मक तस्वीर(AI)

प्रशासनिक आदेश के तहत नैनीताल रोड स्थित चौधरी भवन के पास स्थित पीपल के पेड़ को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए रानीबाग 33/11 केवी उपसंस्थान में कैपेसिटर बैंक स्थापना और विद्युत लाइनों के पास पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा।

इस कारण शुक्रवार यानि आज एचएमटी रानीबाग, गौलापार, कालाढूंगी चौराहा, और सुभाष नगर स्थित 33/11 केवी उपसंस्थानों से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में इंदिरा नगर, रानीबाग घाट, गायत्री नगर, काठगोदाम, गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र, केडी रोड, नैनीताल रोड, सुभाष नगर और स्टेशन रोड सहित दर्जनों मोहल्ले शामिल हैं। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इसमें सहयोग की अपील की है। ताकि कार्य सुरक्षित ढंग से पूर्ण हो सके।