
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह लगभग 8:35 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।
Uttarkashi Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज यानी सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूपंक की तीव्रता 3.0 रिक्टर पैमाने पर मापी गई। हालांकि, इससे किसी भी तरह की कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक सामने नहीं मिली है। जिला मुख्यालय समेत पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है ।
महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग यानी आइएमडी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।
Updated on:
25 Sept 2023 10:21 am
Published on:
25 Sept 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
