13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत से संघर्ष और जीत का जोश तक, देखें ऑपरेशन सिलक्यारा की 10 बड़ी तस्वीरें

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार रात सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद मौत की काली सुरंग को चीरकर 41 लोगों को जिंदगी का उजाला दिखाया। आइये आपको इस बेहद जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी अहम तस्वीरों से रूबरू कराते हैं

3 min read
Google source verification
operation_silkyaraa.jpg

देव कृपा भी बनी : ऑपरेशन सिलक्यारा के दौरान सोमवार को सुरंग की पहाड़ी पर अचानक देव आकृति उभर कर सामने आ गई। इसे बेहद शुभ संकेत माना गया और रेस्क्यू सफल रहा

operation_silkyara2.jpg

अमेरिका की एडवांस ऑगर मशीन धराशाई होने के बाद रैट माइनर्स ने मैनुअल तरीके से पहाड़ चीरकर मौत की सुरंग से जिंदगी की किरण पैदा की

operation_silkyarac.jpg

जीत ली जिंदगी की जंग : मंगलवार रात रेस्क्यू शुरू होने के बाद मौत की सुरंग से सबसे पहले बाहर निकले युवक को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गले लगा लिया था

operation_silkyarad.jpg

हम सब बच गए : 17 दिन से मौत की सुरंग में फंसे सभी श्रमिक मंगलवार रात बाहर निकले तो सीएम ने उनका हौंसला बढ़ाया

operation_silkyarae.jpg

भावनाओं का ज्वार : 17 दिन बाद मौत की सुरंग से बाहर निकलने पर खुद को अपनों के बीच पाकर युवक और उसके परिजन भी भावुक हो उठे

operation_silkyaraf.jpg

यकीन ही नहीं हो रहा : मौत की काली सुरंग से जिंदगी के उजाले में लौटा युवक खुद को बाहर पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से बोला कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह सुरक्षित है

operation_silkyarah.jpg

जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था और वह जयकारे लगा रहे थे। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया

operation_silkyarag.jpg

जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया

operation_silkyarai.jpg

अब कैसा महसूस कर रहे हो आप : सिलक्यारा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद पीएम मोदी कर रहे थे। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पीएम ने देर रात श्रमिकों से टेलीफोन पर वार्ता कर उनका हौंसला बढ़ाया

operation_silkyaraj.jpg

आभार : मौत की काली सुरंग से बाहर निकले श्रमिक टेलीफोन पर पीएम मोदी की आवाज सुनकर गदगद हो गए। उन्होंने ऑपरेशन की सफलता के लिए पीएम और सीएम सहित सभी रेस्क्यू एजेंसियों का आभार जताया