मोहल्ले में बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पथराव और मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के टिबड़ी बस्ती संजयनगर निवासी सूरज ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि पांच नवंबर को वह कहीं से लौटकर घर पहुंचा था। उसी दौरान उसने घर के बाहर बाइक पार्क की। बाइक पार्क करने का पड़ोसी विरोध करने लगे थे। इस पर भोला, सुमित, विनय, विशाल, हरी प्रसाद, महेंद्र, रोहित, राजू, रुसी, सोनम, दीपा, किरन, देवदत्त आदि ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही पथराव भी किया।
घर में भी हुई झड़प
उनसे बचकर सूरज घर पहुंच गया था। आरोप है कि दूसरे गुट के सभी लोगों ने उसके घर पर भी धावा बोल दिया था। उसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई थी।इस दौरान वहां जमकर लात-घूसे और लाठी-डंडे चले।
10 महिलाओं सहित 23 पर मुकदमा
घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों गुटों की 10 महिलाओं सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कई लोग हुए चोटिल
सूरज ने बताया कि रोहित, राजू, राम भोला, सुमित, विनय, विशाल, हरी प्रसाद, महेंद्र, रुसी, सोनम, दीपा, किरन, देवदत्त आदि ने उसके परिवार पर हमला किया। मारपीट में उसके भाई, भाभी, दादा, दादी, भतीजे भी घायल हो गए। रानीपुर कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।