
Girl was being brainwashed through Instagram in Dehradun: उत्तराखंड के रानीपोखरी क्षेत्र से सामने आया धर्मांतरण का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। एक युवती ने पुलिस को बताया है कि कुछ युवक और युवतियां सोशल मीडिया के जरिए उसे निशाना बना रहे थे। उसे उसके वर्तमान धर्म के खिलाफ भड़काया जा रहा था और कहा जा रहा था कि अगर वह उनका धर्म अपना लेती है, तो उसे रानी जैसा जीवन मिलेगा, भरपूर आज़ादी और पैसों की कोई कमी नहीं होगी।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे संपर्क साधा और धीरे-धीरे उसे अपने धर्म की खूबियां बताकर मानसिक रूप से प्रभावित करना शुरू कर दिया। कहा गया कि उनके धर्म में लड़कियों को बहुत सम्मान और आजादी दी जाती है, और अगर वह इस्लाम धर्म अपनाती है तो उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। उसे यह भी समझाया गया कि उसके पास सबकुछ होगा पैसे, आजादी और रानी जैसा जीवन।
आरोपी केवल बातें ही नहीं कर रहे थे, बल्कि युवती को बार-बार आर्थिक मदद भी दी जा रही थी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने युवती के खाते में यूपीआई (UPI) के जरिए अलग-अलग बार रुपये ट्रांसफर किए। कभी 500 रुपये, कभी 1000 रुपये और अधिकतम 3000 रुपये तक की राशि भेजी गई। यह सब तब हो रहा था जब युवती को किसी आर्थिक मदद की आवश्यकता नहीं थी।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि अब तक युवती के खाते में कुल कितनी राशि भेजी गई है और इन लेनदेन के पीछे किन-किन खातों का इस्तेमाल किया गया।
युवती ने अपने बयान में बताया कि गोवा की रहने वाली एक युवती श्वेता भी लगातार उससे संपर्क में थी। श्वेता ने खुद पहले धर्म परिवर्तन किया है और अब वह दूसरी युवतियों को भी इस ओर मोड़ने का प्रयास कर रही है। श्वेता, इंस्टाग्राम पर युवती से लगातार संपर्क में थी और पुराने धर्म की बुराइयां कर उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहती थी।
युवती का कहना है कि श्वेता उसे समझाती थी कि मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद उसकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी, और वह बहुत खुशहाल जीवन जिएगी। श्वेता के साथ बातचीत के बाद ही उसका मन किसी भी काम में नहीं लग रहा था और वह मानसिक रूप से विचलित होने लगी थी।
रानीपोखरी थाने की पुलिस ने युवती से उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। युवती ने बताया कि आरोपी न सिर्फ उसे बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि कई बार उससे मुलाकात करने का प्रयास भी किया गया। हालांकि युवती किसी से प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिली, यह सारा मामला अभी तक ऑनलाइन ही चलता रहा।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। युवती को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्मांतरण की ओर ले जाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस उन सभी खातों की जांच कर रही है जिनके माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी पड़ताल की जा रही है।
साइबर सेल को पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने यह भी बताया कि ऑनलाइन माध्यम से धर्मांतरण का यह पहला मामला नहीं है और पुलिस ऐसे मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
Published on:
21 Jul 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
