
उत्तराखंड में भारी बारिश बनी आफत।
Haldwani Heavy Rain: उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को 3 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात ने शहर में तबाही मचा दिया है। जगह- जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया। खासकर काठगोदाम के कलसिया नाले के कहर ने लोगों को डरा कर रख दिया है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बारिश से गोला नदी में भारी पानी आया है, जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।
हल्द्वानी के कलसिया नाले से घरों को भारी नुकसान हुआ है, अभी तक दो मकान क्षतिग्रस्त बताएं जा रहे हैं, जबकि अभी किसी तरह की कोई जानहानि नहीं है। वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल वहां पर फंसे डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और खाने की व्यवस्था कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, नगर निगम की टीम भी शहर में जल भराव को कम करने के लिए नहरों के ओवरफ्लो को कम करने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से यूटर्न लिया मानसून, 15 अगस्त तक 20 जिलों में अतिभारी बारिश, जानें अपने शहरों का हाल
बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील
एसडीएम ने अपील की है कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले और जहां नदी नालों के किनारे लोगों को कोई समस्या है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें। जिससे तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जा सके। साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
बचाव कार्य जारी
काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले ओवर फ्लो होने से लोगों के घर में पानी घुस गया। वहां पर फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनके रहने, खाने- पीने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है।
Updated on:
10 Aug 2023 06:55 pm
Published on:
10 Aug 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
