9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, स्कूल बंद करने के आदेश

Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand heavy rainfall, India weather alert, Uttarakhand red alert, schools closed Uttarakhand, IMD weather forecast, Char Dham Yatra halted, Dehradun rain, Nainital weather, Uttarakhand disaster management, Indian monsoon alert, Uttarakhand

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। (Photo IANS)

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे सतर्कत बरतने की सलाह

सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है।

दून में 150मीमी दर्ज की गई बारिश

बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान हुआ है।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। पहाड़ से मैदान तक बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं।