1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोशीमठ में बड़ा हादसा; मकान भरभराकर गिरा, 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

Joshimath News: जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग उर्गम रोड के पास एक पक्का मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए। दबे हुए 7 मजदूरों में से 3 को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।  

2 min read
Google source verification
Joshimath News

जोशीमठ में भरभराकर गिरा मकान

Joshimath News: जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग उर्गम रोड के पास एक पक्का मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए। दबे हुए 7 मजदूरों में से 3 को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें सीएचसी जोशीमठ भेजा गया है। सभी का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र पर चल रहा है। फिलहाल, तीनों मजदूरों की हालत स्थिर है। बाकी दबे लोगों का रेस्क्यू जारी है।

सूचना के अनुसार, जोशीमठ के हेलंग में एक मकान के अचानक भरभरा के गिरने की खबर है, जिसमें कुछ मजदूरों के दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली। आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर घटना की जानकारी दी गई कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3-4 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

2 महिला और 1 पुरुष का हो चुका है रेस्क्यू
घटना की जानकारी थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल, गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। मौके के लिए थाना पुलिस फोर्स के साथ रवाना हो गया है। जिसमें से 2 महिला एवं 1 पुरुष को एम्बुलेंस की मदद से सीएससी जोशीमठ भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, तीनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंचने के बाद यह पता चला कि यहां पर 7 लोगों के दबे होने की सूचना है। तीन लोगों को रेस्क्यू करने के बाद बाकी दबे मजदूरों को निकालने का काम एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है।

द्वितीय केदार आने वाले 200 यात्री फंसे
रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर का दो दिनों से देश व दुनिया से संपर्क कटा हुआ है। धाम को जोड़ने के लिए मधु गंगा पर बनतोली में बना पैदल पुल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। यहां द्वितीय केदार आने जाने-वाले करीब 200 यात्री भी फंसे हुए हैं। कुछ यात्रियों का रस्सी के सहारे नदी के ऊपर से रेस्क्यू किया गया है। यात्री यहां दो दिनों से फंसे हुए हैं। अब तक मौसम ने यहां 65 लोगों की जान ले ली है, 41 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 23 यात्री लापता हैं। 14 अगस्त को केदारनाथ में 1 और पौड़ी के जाखणीखाल में हुए हादसों में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।