15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भाजपा नेता की गुंडई : पिता-पुत्र को गाड़ी से खींचकर पीटा, आरोपी गोलीकांड में जा चुका है जेल

भाजपा के एक पूर्व नेता पर पिता-पुत्र को गाड़ी से खींचकर पीटने और एक महिला से अश्लीलता करने का आरोप लगा है। आरोपी भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
haridwar.jpg

​हरिद्वार

ये मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दंपति और उनका बेटा कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनकी कार की टक्कर एक दोपहिया वाहन से हो गई थी। इस पर आरोपियों ने पिता-पुत्र को कार से बाहर खींचकर जमकर पीटा। आरोप है कि उन्होंने कार सवार महिला से भी अश्लील हरकतें की। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

वाहन में भी मचाई तोड़फोड़
मायापुर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर की रात वह रानीपुर मोड़ से पति और बेटे के साथ निजी वाहन से घर लौट रही थी। रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दोपहिया वाहन सवार उनकी कार से टकराकर गिर गया था। हादसे में दोपहिया वाहन सवार को कोई नुकसान भी नहीं हुआ था। इस पर आरोपी ने देवपुरा चौक के पास उन्हें घेरकर रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। कार के शीशे भी तोड़ दिए।

हत्या की धमकी देने का भी आरोप
इस विवाद के दौरान आरोपी ने महिला से भी अश्लील हरकत की। साथ ही आरोपी ने उसके पति को हत्या की धमकी भी दी। परिवार ने आरोपियों से जान का खतरा भी बताया है।

आरोपी पर पूर्व में भी मुकदमे
बताया जा रहा है कि आरोपी विष्णु अरोड़ा खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुका है। गोलीकांड में वह मुख्य आरोपी था। ये भी बताया जा रहा कि विष्णु अरोड़ा के खिलाफ मारपीट सहित अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।