6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लाखों उपभोक्ताओं को झटका : इस महीने से बिजली होगी महंगी, 43 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोत्तरी

Inflation : बिजली उपभोक्ताओं को सरकार इस महीने से तगड़ा झटका देने जा रही है। ऊर्जा निगम ने जनवरी के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट की दरें बढ़ा दी हैं। सरचार्ज के रूप में इस महीने उपभोक्ताओं को 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त बिजली बिल चुकाना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
The government in Uttarakhand has increased electricity prices

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Inflation : लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इस नए साल में आर्थिक तौर पर तगड़ा झटका ऊर्जा निगम देने जा रहा है। उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने एफपीपीसीए की दरों को जारी कर दिया है। अब राज्य में बीपीएल और स्नो बाउंड वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त बिल चुकाना होगा। बता दें कि सबसे कम बढ़ोत्तरी इसी श्रेणी में की गई है। अन्य सभी श्रेणियों में दरों में ज्यादा बढ़ोत्तरी की गई है। ऊर्जा निगम को बिजली बिल के रूप में घरेलू श्रेणी में 28 पैसे, कमर्शियल में 40 पैसे प्रति यूनिट का अधिक भुगतान करना होगा। इसके अलावा सरकारी संस्थानों पर 38 पैसे, निजी ट्यूबवेल को 12 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देने होंगे। उत्तराखंड में कृषि आधारित गतिविधियों में 25 किलोवाट तक वाले कनेक्शन को 17 पैसे, 25 से 75 किलोवाट तक 19 पैसे, 75 किलोवाट से ऊपर 20 पैसे प्रति यूनिट का अतिरक्त भार पड़ेगा। वहीं एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 38 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। मिक्सड लोड, रेलवे, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को 35 पैसे प्रति यूनिट अधिक बिल चुकाना होगा। चीफ इंजीनियर एनएस बिष्ट ने दर बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

पिछले साल नौ बार महंगी हुई बिजली

उत्तराखंड में बिजली बिल बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट हर महीने वसूले जाने की व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं पर लगातार भार पड़ रहा है। बता दें कि जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच साल में सिर्फ तीन बार बिजली सस्ती हुई। पिछले साल राज्य में नौ महीने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी हुई। दिसंबर में एक पैसे से पांच पैसे प्रति यूनिट तक बिजली सस्ती हुई। नवंबर में तीन से 14 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती हुई। जुलाई में 24 पैसे से 100 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली सस्ती हुई। नौ बार बिजली महंगी होने से बिल आसमान छूने लगे। राज्य में पिछले साल जनवरी में चार से 12 पैसे, फरवरी में नौ से 28 पैसे, जून में 17 से 71 पैसे, अगस्त में पांच से 21 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली महंगी हुई। नए साल की शुरुआत में फिर से बिजली महंगी कर दी गई है।