
अलर्ट! उत्तराखंड में 3 से 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी,सांसत में लोगों की जान
देहरादून:उत्तराखंड में मानसून ( monsoon in uttarakhand ) ने दस्तक दे दी है। इस बार मानसून देरी से आया है। पर इसने शुरूआत में ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज तड़के से मानसून 2019 ( monsoon 2019 ) की पहली बारिश की शुरूआत हुई। इस बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली। मौसम विभाग ( Meteorological Department Uttarakhand ) ने भी बारिश और मानसून को लेकर आगाह किया है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई इलाकों में आगामी दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बुधवार से तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के तीन जुलाई को तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावऩाएं हैं। यह जिले नैनीताल ( nainital ) , चंपावत ( Champawat ) और पौड़ी ( Pauri ) हैं। भारी बारिश के आसार देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार चार और पांच जुलाई को सात जिलों में बारिश संभव है। इस दौरान देहरादून ( Dehradun ) , तीर्थनगरी टिहरी ( Tehri ) , पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर ( Udham Singh Nagar ) में बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक, विक्रम सिंह ने बताया कि दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके चलते तापमान ( Uttarakhand Weather ) में गिरावट आने की संभावना है। तीन से पांच जुलाई को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
बारिश के बाद दौड़ी बिजली, तीन मरे
आज सुबह जब बारिश शुरू हुई तो गर्मी से राहत मिलने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गई। बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी। कई इलाकों में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। नदी नाले—उफनने लगे। सबसे बुरे हालात कोटदवार ( Rain In Kotdwar ) में देखने को मिले। कोटद्वार के कौड़िया इलाके में भारी बारिश के बाद पानी में करंट दौड़ने लगा। करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
Published on:
02 Jul 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
