
मृतक संदीप कुमार
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में पिछले कई दिनों से कई ग्रामीण तेज बुखार से ग्रसित हैं। परिवहन पुलिस में तैनात इसी गांव के 34 वर्षी संदीप कुमार भी बुखार से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें कुछ दिन पूर्व देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी घर पर बीमार 70 वर्षीय मां करेशनी देवी अपने बेटे के स्वस्थ्य होने की कामना कर रही थी। मां की बीमारी को देखते हुए परिजनों ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना नहीं दी। बुधवार को संदीप का शव घर पहुंचा तो सदमे में आई बीमार मां ने रोते-रोते प्राण त्याग दिए।
हर शख्स स्तब्ध हुआ
परिवार में जवान बेटे और बूढ़ी मां की एक साथ मौत की घटना से पूरा गांव सदमे में है। इस घटना से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। हर शख्स होनी को कोस रहा है।
दो अन्य लोगों की बुखार से हो चुकी है मौत
इससे पूर्व भी बेहडेकी गांव में बुखार से दो मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में आकर बुखारग्रस्त लोगों के खून के नमूने लिए थे। बताया जा रहा है कि इस समय भी गांव में करीब छह लोग डेंगू से पीड़ित हैं। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
Published on:
19 Oct 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
