14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत की खबर सुन बीमार मां ने रोते-रोते त्याग दिए प्राण

जवान बेटे की मौत की खबर सुन बीमार पड़ी मां ने भी रोते-रोते प्राण त्याग दिए। इस घटना से हर शख्स स्तब्ध है।

less than 1 minute read
Google source verification
sandip.jpg

मृतक संदीप कुमार


बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में पिछले कई दिनों से कई ग्रामीण तेज बुखार से ग्रसित हैं। परिवहन पुलिस में तैनात इसी गांव के 34 वर्षी संदीप कुमार भी बुखार से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें कुछ दिन पूर्व देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी घर पर बीमार 70 वर्षीय मां करेशनी देवी अपने बेटे के स्वस्थ्य होने की कामना कर रही थी। मां की बीमारी को देखते हुए परिजनों ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना नहीं दी। बुधवार को संदीप का शव घर पहुंचा तो सदमे में आई बीमार मां ने रोते-रोते प्राण त्याग दिए।

हर शख्स स्तब्ध हुआ
परिवार में जवान बेटे और बूढ़ी मां की एक साथ मौत की घटना से पूरा गांव सदमे में है। इस घटना से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। हर शख्स होनी को कोस रहा है।

दो अन्य लोगों की बुखार से हो चुकी है मौत
इससे पूर्व भी बेहडेकी गांव में बुखार से दो मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में आकर बुखारग्रस्त लोगों के खून के नमूने लिए थे। बताया जा रहा है कि इस समय भी गांव में करीब छह लोग डेंगू से पीड़ित हैं। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।