
उत्तराखंड के हर जिले में सास-बहू सेल की स्थापना होगी
New Initiative:राज्य महिला आयोग ने सास-बहू के बीच होने वाले घरेलू विवादों के निस्तारण के लिए उत्तराखंड के हर जिले में सेल स्थापित करने का फैसला लिया है। सास-बहू सेल को तेरे मेरे सपने नाम दिया जाएगा। शनिवार को आयोग मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया गया। यह सेल विवाह से पूर्व सास-बहू की काउंसलिंग को लेकर प्रयास करेगा, ताकि शादी के बाद परिवारों में विवाद की स्थिति न बने। इसके लिए राज्य भर में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। बैठक में हर जिले में दो-दो स्मार्ट वन स्टॉप सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी पास हुआ। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक आयोग की जिम्मेदारी महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए आयोग हर जिले में निगरानी कर रहा है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिविर, विधिक कार्यशालाएं, जनसुनवाई समेत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और बैठकें कराने का निर्णय लिया गया।
देश में घरेलू हिंसा और अनबन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सास और बहुओं के बीच अनबन के बाद तमाम घरों में रिश्तों में दरारें आम बात हो गई हैं। धीरे-धीरे ये मामले घरेलू कलह और हिंसा में तब्दील होते हैं। कई मामले पुलिस तक भी पहुंच रहे हैं। सास-बहु सेल की स्थापना के बाद इस प्रकार की घटनाओं में कमी आने की संभावना है।
Published on:
20 Apr 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
