10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल, 18 सोशल मीडिया एकाउंट संचालकों पर मुकदमा दर्ज

Crime News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई से बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही देहरादून पुलिस ने 18 सोशल मीडिया एकाउंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
olice have registered a case against 18 people for circulating AI-generated objectionable photos and videos of PM Narendra Modi.

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई से बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। ये सनसनीखेज मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आया है। भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने इस मामले में बसंत विहार थाने में तहरीर सौंपी। बिष्ट ने पुलिस को ऐसे 18 सोशल मीडिया एकाउंट्स के नाम दिए हैं, जिनमें पीएम मोदी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल किए जा रहे हैं। बिष्ट ने आरोप लगाया कि एआई से बनाई गई उन फोटो और वीडियो से पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को चाय बेचते, कमीज उतारकर बॉडी बिल्डर और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पीछे बॉडीगार्ड के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इन पोस्ट के जरिए लोगों की भावनाएं आहत करने की साजिश रची जा रही है। साथ ही ये एकाउंट होल्डर शांतिभंग का भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

उपद्रव भड़काने की साजिश

पीएम नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। भाजयुमो नगर अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि ऐसे फोटो और वीडियो से द्वेष की भावना बढ़ सकती है।इससे उपद्रव भी भड़क सकता है। उन्होंने आरोपी एकाउंट धारकों के खिलाफ मानहानि और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कराने की मांग उठाई। एसओ अशोक राठौर के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में 18 अकाउंट संचालकों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-1700 करोड़ से संवरेंगी 184 ग्रामीण सड़कें, बजट मंजूर, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत