18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटी सैलरी पाने वाला पटवारी सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार:जानें कितनी है तनख्वाह

एक पटवारी को विजिलेंस ने सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मोटी सैलरी पाने वाला आरोपी पटवारी एक सामान्य व्यक्ति से आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में घूस ले रहा था। विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 21, 2024

patwari_arrested_for_bribery.jpg

विजिलेंस की गिरफ्त में आया पटवारी (कोट पहना हुआ)

एक व्यक्ति ने उत्तराखंड के विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर में इस मामले में टॉल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि यूएस नगर जिले के काशीपुर तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) धमेंद्र कुमार उससे आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में सात हजार रुपये घूस मांग रहा है। घूस न देने के कारण पटवारी उसे लंबे समय से टरकाते आ रहा है। विजिलेंस ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इस पर आज यानी बुधवार को विजिलेंस की टीम ने मौके पर जाल बिछाते हुए पटवारी को सात हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

जानकारों के मुताबिक राजस्व विभाग के पटवारियों को मोटी सैलरी मिलती है। सेवा की अवधि के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है। पकड़े गए आरोपी की उम्र करीब 55 साल रही होगी। इस लिहाज से आरोपी पटवारी को करीब 70 हजार रुपये से अधिक मासिक सैलरी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे सजाई फील्डिंग

शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस की टीम ने आज काशीपुर तहसील पहुंचकर अलाउद्दीन नाम के एक व्यक्ति को आरोपी पटवारी के पास भेजा। उसके बाद संबंधित व्यक्ति ने ज्यों ही पटवारी को घूस की रकम सौंपी त्यों ही विजिलेंस ने उसे धर दबोचा।

घूसखोर कर्मचारियों की यहां करें शिकायत

विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। विजिलेंस निदेशक डॉ. वी मुगरुगेशन ने घूसखोर पटवारी को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरष्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से इस तरह की शिकायतें टॉल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर 9456592300 पर तत्काल दर्ज कराने की अपील भी की है।