8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूरा बिल चुकाओ अन्यथा लाश नहीं देंगे…शव को बंधक बनाने पर अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Body Held Hostage : महिला की मौत के बाद महज 30 हजार रुपये बिल के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन ने लाश को ही बंधक बना डाला। बड़ी बात ये है अस्पताल पहुंचने के डेढ़-दो घंटे के भीतर ही मरीज ने दम तोड़ दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने तीमारदारों पर 90 हजार रुपये का बिल ठोक दिया। बेबस परिजन करीब 57 हजार रुपये ही अस्पताल में जमा करा सके थे।

2 min read
Google source verification
Private hospital sued in Haldwani for holding a body hostage

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Body Held Hostage : साल 2015 में रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक फिल्म तो सभी को याद होगी। उस फिल्म में एक सीन था, जहां पर एक गरीब व्यक्ति अपने मृत पिता को निजी अस्पताल पहुंचाता है। अस्पताल प्रबंधन भी लालच में आकर शव को आईसीयू में रखकर उपचार के नाम पर उन्हें भारी भरकम बिल थमा देता है। कुछ ऐसी ही घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गोलना करड़िया निवासी टैक्सी चालक नंदन बिरौड़िया के साथ भी हल्द्वानी के एक बड़े निजी अस्पताल में घटी है। नंदन की 40 वर्षीय पत्नी को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया गया था। उन्होंने बीते शनिवार को पत्नी सीमा को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इससे पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने नंदन से 50 हजार रुपये जमा करा लिए थे। उसके बाद सात हजार रुपये और जमा कराए गए। अस्पताल में भर्ती होने के दो घंटे के भीतर ही सीमा की मौत हो गई थी। उसके बाद भी निजी अस्पताल में उपचार का ड्रामा चलता रहा और गरीब चालक को 90 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। वह पहले ही 57 हजार रुपये जमा कर चुका था। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को नकारा है।

शर्मशार हुई मानवता

 बेबस पति ने अस्पताल प्रबंधन से आर्थिक तंगी का भी हवाला देकर करीब 30 हजार रुपये बकाया बिल चुकाने में असमर्थता जताई। इस पर अस्पताल प्रबंधन  पूरा बिल नहीं चुकाने तक शव नहीं सौंपने की जिद पर अड़ गया था। इसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ। इधर, अब पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी के इस निजी अस्पताल की घटना से पूरी मानवता शर्मशार हुई है।

एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद मिली लाश

निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद बेबस पति को 90 हजार रुपये का बिल थमाने पर हंगामा हो गया था। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने इसमें हस्तक्षेप किया। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद ही परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र और शव मिल पाया। अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग