13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थराली विधानसभा सीट पर हार से राहुल हुए गंभीर,उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठों को किया तलब

थराली विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हार को राहुल गांधी ने गंभीरता से ले लिया है

less than 1 minute read
Google source verification
rahul gandhi

(देहरादून): थराली विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हुई हार को भले ही प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया हो, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने थराली की हार को काफी गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक जिन वरिष्ठों को तलब किया गया है, उनमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश शामिल हैं।

rahul gandhi

दरअसल माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार की मूल वजह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आपसी गुटबाजी है। उल्लेखनीय है कि पार्टी प्रत्याशी प्रो.जीत राम ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा है कि यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक साथ मिलकर रणनीति बनाते, तो कांग्रेस थराली से नहीं हारती। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जून के मध्य तक वरिष्ठों को तलब किया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने की तिथि भी तय कर दी जाएगी।