
आज से अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं
Rain Alert:मौसम फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से 27 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके कारण मैदानी जिलों में तपिश बढ़ने से लोग परेशान हैं। लोग एसी, कूलर चलाकर गर्मी से राहत पाने में जुटे हुए हैं। इधर, पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी बढ़ रही है। गर्मी बढ़ते ही पहाड़ में प्राकृतिक स्रोतों में भी जल स्तर तेजी से गिरने लगा है। इससे पर्वतीय इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। इसी बीच आईएमडी ने आज से अगले कुछ दिन तक फिर से विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 25अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, 26 व 27 अप्रैल को इन तीन जिलों के साथ ही रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 28 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम तल्खी दिखा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। इस दिन चम्पावत और नैनीताल जिले में जमकर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 26 व 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।
Published on:
24 Apr 2025 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
