
उत्तराखंड में समूह ग में 416 भर्तियां निकली हैं
Group C Recruitment:सरकारी नौकरी का सपना संजाए युवाओं के लिए उत्तराखंड में बड़ा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के सीधी भर्ती के 416 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने मुताबिक सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के सापेक्ष आरक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 मई से 20 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन को संशोधित करने का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।इधर, सरकारी विभागों में भर्तियां खुलने से युवाओं में खुशी का माहौल है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 416 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें सहायक समीक्षा अधिकारी के 03, वैयक्तिक सहायक के 03, सहायक अधीक्षक 05, राजस्व उपनिरीक्षक के (पटवारी) के 119, राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 61ग्राम विकास अधिकारी के 205, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, स्वागती के 03 जबकि सहायक स्वागती के 01 पद पर भर्ती होने वाली है। आयोग ने भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Published on:
10 Apr 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
