16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Group C Recruitment:समूह ग में 416 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Group C Recruitment:सरकारी नौकरी का ख्वाब संजोए युवाओं के लिए उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। यहां समूह ‘ग’ में 416 पदों पर भर्तियां निकली हैं। कल ही इसकी विज्ञप्ति जारी हुई है। सरकारी विभागों में भर्तियां निकलने से युवाओं में खुशी का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Recruitment-has-come-out-for-416-posts-in-government-departments-of-Uttarakhand

उत्तराखंड में समूह ग में 416 भर्तियां निकली हैं

Group C Recruitment:सरकारी नौकरी का सपना संजाए युवाओं के लिए उत्तराखंड में बड़ा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के सीधी भर्ती के 416 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने मुताबिक सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के सापेक्ष आरक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 मई से 20 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन को संशोधित करने का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।इधर, सरकारी विभागों में भर्तियां खुलने से युवाओं में खुशी का माहौल है।

इन पदों पर इतनी भर्तियां

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 416 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें सहायक समीक्षा अधिकारी के 03, वैयक्तिक सहायक के 03, सहायक अधीक्षक 05, राजस्व उपनिरीक्षक के (पटवारी) के 119, राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 61ग्राम विकास अधिकारी के 205, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, स्वागती के 03 जबकि सहायक स्वागती के 01 पद पर भर्ती होने वाली है। आयोग ने भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- High Alert:आज और कल भारी बारिश, भयंकर आंधी, ओलावृष्टि मचा सकती है तबाही, अलर्ट मोड पर रखे सभी जिले


बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग