8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हरिद्वार में दिल दहला देने वाली घटना, ई-रिक्शा चालक ने पत्नी को मारकर खुद लगाई फांसी

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ई-रिक्शा चालक ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में संतान न होने और आपसी शक के चलते झगड़ों का खुलासा हुआ है।

Hindi News,
हरिद्वार के कनखल में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रतीकात्मक फोटो: पत्रिका

हरिद्वार के कनखल में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच संतान नहीं होने व शक को लेकर झगड़ा होता रहता था।

फंदे पर लटका मिला ई-रिक्‍शा चालक

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कनखल में वसंत कुंज के जमालपुरकलां में 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक ऋषि कुमार पुत्र राम बहादुर का शव फंदे से लटका है। इस पर सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, एसएसआई रमेश सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

छत के रास्ते घर में घुसी पुलिस

ऋषि के घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला तो पुलिस छत के रास्ते से घर में घुसी। घर के अंदर पुलिस को ऋषि का शव छत पर लगे लोहे के एंगल से रस्सी से झूलता मिला। इसके अलावा बेड पर खून से लथपथ महिला का शव भी मिला। उसकी पहचान ऋषि की 30 वर्षीय पत्नी वर्षा के रूप में हुई। वर्षा के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई होगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ईडी की रेड, फार्मा कंपनियों और नशा तस्करों की मिलीभगत का पर्दाफाश

इस वजह से होते थे दोनों में झगड़े

पुलिस ने बताया, प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया है कि संतान नहीं होने को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। मामले की गहराई से जांच करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।