
देहरादून सिटी
ये घटना उत्तराखंड के देहरादून की है।कोतवाल राजेश साह के मुताबिक देहरादून में किराये के घर पर रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। उस व्यक्ति ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री मंगलवार को परेशान थी। इसका कारण पूछे जाने पर बेटी ने बताया कि फैजल नाम का युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। उसने पीड़िता से दोस्ती के बाद दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी फोटो भी खींच ली थी। अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उससे दस हजार रुपये की डिमांड की जा रही है।
बदनाम करने की धमकी
पीड़िता के पिता के मुताबिक फैजल उनसे 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। डिमांड पूरी नहीं होने पर वह उनकी बेटी के शहर में पोस्टर चिपकाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार
तहरीर के आधार पर पुलिस ने फैजल हाल निवासी देवऋषि एन्क्लेव देहरादून, मूल निवासी किरतपुर बिजनौर यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता से मिले मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बिजनौर से धर दबोचा है।
Published on:
14 Dec 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
