15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के बाद किशोरी को किया ब्लैकमेल, शहर में पोस्टर चिपकाने की दे डाली धमकी

उत्तराखंड में एक किशोरी से रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने रेप पीड़िता को शहर में उसके पोस्टर चिपकाने की धमकी दे डाली।

less than 1 minute read
Google source verification
dun_sity.jpg

देहरादून सिटी

ये घटना उत्तराखंड के देहरादून की है।कोतवाल राजेश साह के मुताबिक देहरादून में किराये के घर पर रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। उस व्यक्ति ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री मंगलवार को परेशान थी। इसका कारण पूछे जाने पर बेटी ने बताया कि फैजल नाम का युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। उसने पीड़िता से दोस्ती के बाद दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी फोटो भी खींच ली थी। अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उससे दस हजार रुपये की डिमांड की जा रही है।

बदनाम करने की धमकी
पीड़िता के पिता के मुताबिक फैजल उनसे 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। डिमांड पूरी नहीं होने पर वह उनकी बेटी के शहर में पोस्टर चिपकाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है।

आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार
तहरीर के आधार पर पुलिस ने फैजल हाल निवासी देवऋषि एन्क्लेव देहरादून, मूल निवासी किरतपुर बिजनौर यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता से मिले मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बिजनौर से धर दबोचा है।