
वनभूलपुरा प्रकरण को लेकर आज पुलिस अलर्ट मोड पर रही। फोटो सोर्स नैनीताल पुलिस
Big News:उत्तराखंड में हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से रह करीब 50 हजार लोगों के भविष्य का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से टल गया है। आज फैसला आने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था। इसके लिए शहर में तीन एएसपी, चार सीओ, 12 इंसपेक्टर, 45 एसआई, 400 कांस्टेबल, चार फायर यूनिट, चार टियर गैस यूनिट, चार ड्रोन और तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। साथ ही हालात बेकाबू होने पर स्थिति को संभालने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों को भी यहां बुलाया जा रहा था। आज सुबह से ही वनभूलपुरा में अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई थी। सुबह से ही एसएसपी सहित पूरी टीम मैदान पर उतरी हुई थी। शाम होते-होते खबर आई कि सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई स्थगित हो गई है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में वनभूलपुरा प्रकरण का मामला आज 23वें नंबर पर था। इससे पहले के केस में सुनवाई या फैसलों में काफी समय लग गया था। इसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने वनभूलपुरा प्रकरण का फैसला सुनाने के लिए 16 दिसंबर की तिथि तय कर दी है। इससे अतिक्रमणकारियों को कुछ हद तक राहत मिली है। हालांकि हल्द्वानी को अब भी हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। आज पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 136 को पाबंद भी किया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। संदिग्धों पर विशेष निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर पुलिस रख रही है। अनावश्यक घूमने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सभी को सम्मान करना होगा। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में 8 फरवरी 2024 को एक अवैध धार्मिक स्थल पर कार्रवाई के दौरान दंगा भड़क गया था। दंगाइयों ने शहर को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस थाना भी फूंक दिया था। सैकड़ों की भीड़ ने पथराव कर पुलिस कर्मियों पत्रकारों और आम नागरिकों को घायल कर दिया था। उस दंगे में कई लोगों की जान चली गई थी। वनभूलपुरा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। इन्होंने ही रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर हजारों मकान बना लिए हैं। पिछले दंगे को देखते हुए अब पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
Updated on:
10 Dec 2025 05:32 pm
Published on:
10 Dec 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
