
एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो
Elevated Road :उत्तराखंड में हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड को मंजूरी मिल गई है। ये रोड कुमाऊं के लिए बड़ी राहत और विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के मुताबिक, हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा लालकुआं में बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सांसद के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। डीपीआर तैयार होते ही परियोजना के निर्माण को टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर दो से ढाई घंटे में आसानी से पूरा हो जाएगा। ये एलिवेटेड सड़क न केवल कुमाऊं के लोगों बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा बढ़ाएगा।
उत्तराखंड लालकुआं बाईपास को लेकर भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बकायदा इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। बाईपास बनने के बाद लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी और वाहनों की आवाजाही और भी सुगम होगी। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से कुमाऊं के धार्मिक, पर्यटन और व्यापारिक क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति भी मिलेगी।
हल्द्वानी से हरिद्वार की दूरी करीब 288 किमी है। यूएस नगर, नजीमाबाद, बिजनौर होते हुए हरिद्वार पहुंचा जाता है। हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर वर्तमान में करीब पांच घंटे में पूरा होता है। जगह-जगह जाम की समस्या भी बनी रहती है। इससे लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ती है। भविष्य में एलिवेटेड रोड बनने से ये सफर आधे समय में सुगम तरीके से पूरा होगा। इससे यात्रियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
Published on:
08 Dec 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
