20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपर सचिव से भिड़ गया दरोगा, वीडियो वायरल, आरोपी लाइन हाजिर

Dispute:पुलिस चौकी का एक दरोगा सरेआम शासन के अपर सचिव से भिड़ गया। दरोगा आला अफसर से तीखी नोकझोंक करने लगा। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आरोपी दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

2 min read
Google source verification
Police sub-inspector misbehaved with Additional Secretary in Dehradun

देहरादून में पुलिस का एक दरोगा अपर सचिव रैंक के अधिकारी से भिड़ गया

Dispute:पुलिस के एक दरोगा का आला अफसर से अभद्रता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये मामला उत्तराखंड के देहरादून का है। सुद्धोवाला में वित्त विभाग का प्रशिक्षण संस्थान है। जब समय संस्थान बना तो यूटीयू से रास्ता देने की बात की गई थी। संस्थान के निर्माण के बाद वहां से मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाया। इसके बाद सरकार ने दूसरी सरकारी जमीन से रास्ता दिया। इस रास्ते पर निर्माण के बाद वित्त विभाग ने तारबाड़ करवा ली। इसके पीछे एक निजी व्यक्ति की जमीन है। आरोप है कि उसने जबरन वित्त विभाग को आवंटित जमीन पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बनाने की कोशिश की। दो बार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और तारबाड़ तोड़ी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अपर सचिव रैंक के अधिकारी कल मौके पर पहुंचे थे। उसी दौरान झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा मौके पर पहुंचे अधिकारी से भिड़ गए। इस दौरान मौके पर तीखी बहस हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दरोगा अफसर से तीखी बहस कर रहा है। साथ ही वह अफसर को कानून का पाठ भी पढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

शासन के निर्देश पर केस दर्ज

वित्त विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। ये मामला शासन के उच्च अफसरों तक पहुंचा। सचिव गृह, डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में बुधवार शाम प्रेमनगर थाने में केस दर्ज किया है। उधर, विवाद के दौरान दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार को शासन और पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा। इसके बाद झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को एसएसपी अजय सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया।

ये भी पढ़ें-Orange Alert: मौसम दिखाएगा भयंकर रूप, कल से पूरे प्रदेश में बारिश और तेज आंधी की चेतावनी