
टॉप मोटोव्लॉगर माने जाने वाले UK 07 राइडर के पास 5 करोड़ का कार, बाइक कलेक्शन
सोशल मीडिया के मौजूदा समय में व्लॉगिंग कमाई का एक बेहतरीन जरिया बनकर सामने आया है। व्लॉगिंग के अलग-अलग रूप होते हैं जिनमें से एक मोटो व्लॉगिंग है। आजकल युवाओं में मोटो व्लॉगिंग बहुत फेमस है। यूट्यूब पर कई व्लॉगर्स आज अपने वीडियो के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। ऐस ही एक नाम है उत्तराखंड के अनुराग डोभाल का UK 07 राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल अपनी बेहतरीन बाइक और कार कलेक्शन की वजह से युवाओं में मशहूर हैं। वर्तमान में अनुराग फुल टाइम मोटोव्लॉगर और यूट्यूबर हैं। अपनी काबिलियत और मेहनत से व्लॉगिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। आज जानिए अनुराग डोभाल की कहानी।
अनुराग डोभाल का जन्म उत्तराखंड राज्य के एक छोटे से गांव में हुआ। उनके परिवार में गरीबी और आर्थिक समस्याएं थीं, लेकिन इस बात को उन्होंने कभी अपने जीवन की अड़चन नहीं बनने दिया बल्कि खुद को मजबूती से साबित किया। अनुराग ने जनवरी 2018 में मोटोव्लॉगर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी, और यात्रा और बाइक के शौकीन और प्रभावकारी व्लॉगर के रूप में असाधारण सफलता प्राप्त की।
अनुराग की मेहनत के फलस्वरुप आज उनके पास यूट्यूब चैनल पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कोविड के दौरान अनुराग ने अपनी नौकरी खो दी थी जिसके बाद उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इन मुसीबतों को अपने सपनों के बीच में नहीं आने दिया और आज उसी के परिणाम स्वरुप अब है एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जो कई लोगों के लिए मात्र एक सपना होती है।
अनुराग न केवल अपने जीवन का उद्देश्य साकार किया बल्कि उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया। ऐसे में एक घटना सामने आती है जब एक व्यक्ति को रिक्शा खरीदने के लिए कुछ पैसे कम पड़ रहे थे तब उन्होंने अनुराग से मदद की गुहार लगाई, अनुराग ने उन्हें केवल कम पड़ रहे पैसे ना देकर बल्कि पूरे रिक्शे को खरीदने की कीमत अपनी तरफ से दी।
अनुराग डोभाल के पास बड़ा बाइक कलेक्शन है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। अनुराग ने अपनी कमाई से अपने पिता को KIA SONET गिफ्ट में दी। अनुराग के पास थार (Thar), हिलैक्स (Hilex), मस्टैंग (Mustang) और सुपरा (Supra) जैसी बड़ी गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अनुराग न केवल गाड़ियों और राइड्स के शौकीन हैं बल्कि वह इसके साथ-साथ सड़क सुरक्षा और नियमों का भी भरपूर ध्यान रखते हैं और उनका पालन भी करते हैं। इसी के चलते उन्होंने देहरादून में एक कैंपेन ( campaign) का आयोजन किया और इसमें उन्होंने 159 हेलमेट दान में दिए। अनुराग का मानना है कि भारत के युवा बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और उनके सपनों को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, ऐसे ही एक गिवअवे में अनुराग ने एक युवा को नई केटीएम बाइक इनाम में दी।
वह युवाओं के सपनों को पूरा करने में उनकी सहायता करने के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं।साहिबा गाने के बाद अनुराग के गाने सिस्टम (systumm) ने अब तक के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस गाने को 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन तक लाइक्स भी मिले हैं साथ ही साथ इस गाने के बाद अनुराग के लिए भविष्य में और कई बेहतरीन अवसरों के द्वार खुल चुके हैं। अपनी मेहनत लगन और काबिलियत से आज अनुराग भारत में युवाओं के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन चुके हैं।
Published on:
29 Aug 2023 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
