19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, कमल हाईस्कूल और अनुष्का इंटर मीडिएट टॉपर

UK Board Exam Result 2025:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की। इसी के साथ ही करीब सवा दो लाख छात्रों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित हुआ

UK Board Exam Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इंटर मीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं इंटर मीडिएट में अनुष्का टॉपर रही। केशव भट्ट ने इंटर मीडिएट में दूसरा स्थान पाया। केशव ने 500 में से 489 अंक हासिल किए। केशव को 98.60 फीसदी अंक मिले। इंटर में आयुष सिंह रावत ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। कमल ने 96.80 फीसदी हासिल किए।

हाईस्कूल का परीक्षाफल 90.77 %

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा है। इसमें 88.20 फीसदी छात्र जबकि 93.25 फीसदी छात्राएं पास हुईं। राज्य में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं इंटर मीडिएट का परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने से विद्यार्थियों में जश्न का माहौल है।

ये भी पढ़ें-Rain Alert:आज शाम से शुरू होगी बारिश, कल पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, विक्षोभ सक्रिय