
CM Dhami (Image: IANS)
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि अब राज्य के परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें सालाना तीन लाख रुपये का वार्षिक अनुदान भी मिलता रहेगा।
सीएम धामी ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। सीएम के पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि के मौके पर यह समारोह आयोजित किया गया था। सैनिक कल्याण विभाग के प्रस्ताव को अब मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दे दिया है।
गौरतलब है कि जून 2022 से पहले यह अनुग्रह राशि 30 लाख रुपये थी, जिसे पहले 50 लाख किया गया था। अब इसे और बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया गया है, जिससे यह देशभर में सबसे अधिक दी जाने वाली सम्मान राशि में से एक बन गई है।
सीएम धामी ने कहा कि देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी, समर्पण और बलिदान से सुरक्षित हैं। ऐसे में उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड केवल देवभूमि नहीं, बल्कि वीरभूमि भी है, जिसने देश को कई वीर सपूत दिए हैं। राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
Published on:
25 Jul 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
