12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड: मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नई रणनीति, इस वजह से कुछ पद रखे जाएंगे खाली

Uttarakhand News: सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) मंत्रिमंडल में रिक्त पड़े सभी (Uttarakhand Cabinet Expansion) पदों को इसलिए भरना नहीं चाह रहे हैं ताकि...

2 min read
Google source verification
Uttarakhand News, Uttarakhand Cabinet Expansion, Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat

उत्तराखंड: मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नई रणनीति, इस वजह से कुछ पद रखे जाएंगे खाली

(देहरादून,अमर श्रीकांत): लंबे समय से मंत्रिमंडल में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन मुख्यमंत्री ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक नई रणनीति बनाई है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विसतार की नई रणनीति का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में रिक्त तीन पदों में से मुख्यमंत्री मात्र एक या दो पद ही भरने के मूड में दिखाई पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री उसी हिसाब से पदों को भरने की तैयारी को भी अंतिम रूप देने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:'सोनभद्र' हमेशा से रहा है खास, सैकड़ों साल पुराना है 'सोने' से नाता, जानिए पूरी कहानी

नाम नहीं हुए फाइनल...

मंत्रिमंडल में रिक्त तीन पदों में से किसको मंत्री बनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली से देहरादून तक अफवाहों का बाजार काफी गरम है। दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें तेजी के साथ सोशल मीडिया में चलीं जिससे उत्तराखंड की सियासत में काफी तूफान मच गया था। हालांकि नेतृत्व परिवर्तन की खबरें महज अफवाह थी। इस बीच मुख्यमंत्री दिल्ली भी गए और उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उस समय ही यह लग गया था मुख्यमंत्री जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

यह भी पढ़ें:मोहन भागवत ने बताया RSS का उद्देश्य,बोले-"भारत को केवल अपने लिए नहीं बनना है महान"


सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल में रिक्त पड़े सभी पदों को इसलिए भरना नहीं चाह रहे हैं ताकि विधायकों को लगे कि संभवत: अगले मंत्रिमंडल विस्तार में उनका भी नंबर आ सकता है। इससे विधायकों का ध्यान नेतृत्व परिवर्तन की ओर नहीं जाएगा। इसलिए रिक्त पड़े तीन पदों में से एक या दो ही मंत्रियों की एंट्री इस बार के मंत्रिमंडल के विस्तार में संभव है। यहां यह बताना जरूरी है कि आगामी मार्च माह में सरकार अपने कार्यकाल का 3 साल पूरा करने वाली है। पिछले तीन साल से मंत्रिमंडल में मंत्रियों के तीन पद रिक्त पड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि होली के आसपास मुख्यमंत्री तीन रिक्त पदों में से एक या दो पद को भरेंगे। शेष पदों को छोड़ दिया जाएगा। ताकि विधायकों को अलगे मंत्रिमंडल विस्तार तक मंत्री बनने का इंतजार रहे।

‘मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही किया जाएगा। उन जिलों को मंत्रिमंडल विस्तार में तवज्जो दिया जाएगा जहां से कोई मंत्री नहीं है। संख्या कितनी होगी। फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। ’ त्रिवेंद्र सिंह रावत ,मुख्यमंत्री ,उत्तराखंड

उत्तराखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़े:RIMS अस्पताल में 'लालू चालीसा' का विमोचन, समर्थकों ने इसे लेकर किया बड़ा दावा