
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Gemini)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 3791 पदों पर भर्ती के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। पहले जारी कार्यक्रम को निरस्त कर, आयोग अब नए कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराएगा।
एचटी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव डॉ. एस.के. बरनवाल ने जानकारी दी कि विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 3 अगस्त से 10 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।
🔹 3 अगस्त – जिला पुलिस, पीएसी व आईआरबी में कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षा
🔹 18 अगस्त से – कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य पदों की टंकण परीक्षा
🔹 24 अगस्त – लैब असिस्टेंट, उद्यान, पशुपालन व मशरूम पर्यवेक्षक (वर्ग-3) की लिखित परीक्षा
🔹 31 अगस्त – फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक व वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा
🔹 7 सितंबर – सहायक लेखाकार सहित अन्य पदों की परीक्षा
🔹 21 सितंबर – स्नातक स्तरीय परीक्षा
🔹 5 अक्टूबर – सहकारी निरीक्षक (वर्ग-3) व सहायक विकास अधिकारी (सहकारी विभाग) की परीक्षा
🔹 12 अक्टूबर – सहायक कृषि अधिकारी (वर्ग-1, रसायन शाखा) और प्राविधिक सहायक (वर्ग-1, अभियंत्रण शाखा) की परीक्षा
🔹 9 व 10 नवंबर – राज्य एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदों की परीक्षा
फार्मासिस्ट पदों पर आयोग ने आवेदन मांगे थे। इस बीच मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके चलते आयोग ने फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि जारी नहीं की है।
Published on:
25 Jul 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
