12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी की तैयारी में लौट रहे थे विक्रम, हेलीकॉप्टर हादसे ने छीने अरमान

रुद्रप्रयाग के विक्रम सिंह केदारनाथ से लौटते समय हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए। बेटी की शादी की तैयारी में जुटे विक्रम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand Helicopter Crash, Kedarnath helicopter accident, Aryan Aviation crash, Uttarakhand air safety, helicopter crash 2025, DGCA investigation, Kedarnath pilgrimage, helicopter accident news India, Pushkar Singh Dhami action, air travel safety Uttarakhand, SOP violation, Indian aviation incidents, helicopter tourism risks, helicopter crash victims, DGCA SOP rules

उत्तराखंड में रविवार हो हुए हादसे के बाद रेस्‍क्यू जुटी एनडीआरएफ की टीम। PC: IANS

रुद्रप्रयाग के रांसी गांव के विक्रम सिंह की दुनिया उस समय उजड़ गई, जब वे अपनी बड़ी बेटी की शादी की तैयारी के लिए छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। वे केदारनाथ से वापस आ रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी जान चली गई।

स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत थे विक्रम सिंह

46 वर्षीय विक्रम सिंह बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) में वर्ष 2010 से स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत थे। वे अस्थाई रूप से मदमहेश्वर, तुंगनाथ, मक्कूमठ, कालीमठ समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सेवाएं दे चुके थे।

बेटी के विवाह की तैयारियों के लिए लौट रहे थे घर

विक्रम सिंह 2 मई को केदारनाथ में सेवा देने गए थे। इन दिनों वे अपनी बड़ी बेटी के विवाह की तैयारियों में जुटे थे। कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत ने पूरे गांव और परिवार को गहरे शोक में डाल दिया।

यह भी पढ़ें:38 दिन, 4 हेली क्रैश, 13 मौतें, उत्तराखंड की हवाई उड़ानों पर उठते सवाल

विक्रम सिंह का परिवार

उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी के सपनों में रंग भरने जा रहे विक्रम अब इस दुनिया में नहीं रहे। गांव के लोग उन्हें एक मेहनती, सरल और धर्मनिष्ठ व्यक्ति के रूप में जानते थे।