7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महज तीन दिन का जीवन…अस्पताल से नवजात को डिस्चार्ज कराकर ले जा रहे थे घर, नहर में पलटी कार 4 की मौत

उत्तराखंड में एक कार नहर में पलट गई। कार के के नहर में पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 7 बजे के आसपास हुआ। हादसा मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुआ।

हादसे के बाद कार का रेस्क्यू, PC - एक्स।

हल्द्वानी : उत्तराखंड में एक भीषण हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जाकर पलट गई। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह बुधवार को हुई। एक परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसा मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुआ। सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका। उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।

मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लोगों ने बताई हादसे की पूरी कहानी

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि कार अचानक तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सीधे नहर में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पानी में समा गई।

अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक

इस हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : बिजली कनेक्शन के लिए चार साल से इंतजार कर रहीं ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की एक्ट्रेस