
इंतजार खत्म, स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर के कपाट
(देवघर): कोरोना वायरस ने बाबा भोलेनाथ के भक्तों को काफी लंबे समय तक उनके दर्शन को तरसाया। लेकिन बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को अब बाबा के दर्शन करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अच्छी खबर यह है कि गुरुवार 27 अगस्त से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए से खुलने वाला है। हालांकि फिलहाल झारखंड में रहने वाले भक्तजन ही बाबा बैद्यनाथ के दर्शन लाभ ले पाएंगे।
दरअसल गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तमाम सावधानियां अपनाते हुए मंदिर भक्तों के लिए खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में विभाग के संयुक्त सचिव ने दुमका और देवघर के उपायुक्त को पत्र लिखकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में आम जनों को प्रवेश देने की अनुमति दे दी है।
दोनों ही मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तजनों को निम्न दिशा निर्देशों का पालन करना होगा:—
:— देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक घंटे में 50 और बासुकीनाथ मंदिर में एक घंटे में 40 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे।
:— झारखंड निवासियों के लिए ही खुलेंगे दोनों मंदिर
:— मंदिर एक दिन में चार घंटे से अधिक नहीं खुलेंगे।
:— श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऑनलाइन पास लेना अनिवार्य होगा।
:— सोशल डिस्टेंसिंग की पालना,मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा।
Published on:
26 Aug 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवघर
झारखंड
ट्रेंडिंग
