18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत विभाग को दिया गया 72 घंटे का अल्टीमेटम 

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सह वार्ड पार्षद कन्हैया झा ने बीते दिन विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर आवेदन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 31, 2015

 Expensive electricity

Expensive electricity

देवघर। जिले में श्रवणी मेला के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से हर साल विभाग करीब एक माह पहले से रखरखाव का काम करता है। इस दौरान करीब घंटों बिजली गुल रहती है। इस साल भी यही स्थिति रही, जिसके कारण शहरवासियों में आक्रोश है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सह वार्ड पार्षद कन्हैया झा ने बीते दिन विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर आवेदन दिया। महामंत्री ने बताया कि विद्युत अधीक्षण अभियंता स्वयं रखरखाव के कार्यो का निरीक्षण करें।

हर साल रखरखाव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद बिजली से जुड़ी घटनाओं में लोग अपनी जान देते रहते हैं। स्थिति यह है कि विभागीय अधिकारी आम लोगों की बात नहीं सुनते। विद्युत आपूर्ति से जुड़ी जानकारी लेने के लिए कोई हेल्पलाइन सही तरीके से काम नहीं करता। संबंधित क्षेत्र के अभियंता से बात करने पर ठीक ढंग से जवाब नहीं मिलता। अगर 72 घंटे में व्यवस्था में सुधार नहीं की जाती है तो विद्युत कार्यालय का काम पूरी तरह बंद करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image