डुमरिया। बड़ाकांजिया उत्क्रमित विद्यालय परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 137 महिला-पुरुषों एवं बच्चों की जांच कर आवश्यक दवाएं दी गईं। सिविल सर्जन यहां विभाग की ओर से आयोजित शिविर में मौजूद थे।
इसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया के रांगामाटिया और बड़ाअस्ती के स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र शुरू होंगे। सिविल सर्जन डॉ. एसके झा ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 या 11 तारीख को डुमरिया के एक पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा ताकि सुदूर गांवों में रहने वालों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
डॉ. झा ने भरोसा दिलाया कि नई बहाली कर केन्द्र का संचालन शुरू कराया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डुमरिया से सदर अस्पताल जमशेदपुर स्थानांतरित पांचों नर्सों को वापस डुमरिया पीएचसी भेजा जाएगा।
सीएस ने बताया कि डुमरिया पीएचसी के बगल में 16 सौ वर्गफीट खाली जमीन पर भवन बनाया जाएगा ताकि लोगों को और भी ज्यादा बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।