
देवघर। केबल कट जाने से दो दिन से देवघर की बीएसएनएल सेवा ठप हो गई। इससे न तो मोबाइल और न ही ब्राड बैंड सेवा काम कर रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार रात से ही देवघर-गिरिडीह के बीच बेंगाबाद में केबल कट गया था। इसके अलावा भी कई जगह केबल कट जाने के कारण अन्य जिलों में भी सेवा प्रभावित हुई है।
जानकारी हो कि केबल कटने के कारण आए दिन उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। इस तरह की परेशानी बीएसएनएल की सेवा में ही सबसे अधिक होती है अन्य प्राइवेट आपरेटरों में ऐसी परेशानी बराबर नहीं होती है।
हालांकि शाम तक केबल जोडऩे का काम पूरा कर लिया गया है और जल्द से जल्द पूरी व्यवस्था को सुचारू करने का काम चल रहा है। सेवा बाधित होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो गए थे। बैंक व अन्य कारोबार पर भी इसका असर पड़ा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
