25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्टअटैक से आसाम राइफल्स के जवान कल्पनाथ की हुई मौत

मणिपुर के इम्फाल में थे तैनात , देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र के थे रहने वाले

2 min read
Google source verification
Kalpanath Chauhan

देवरिया. जिले के निवासी असम राइफल्स के जवान कल्पनाथ चौहान की मणिपुर के इम्फाल में हार्टअटैक से मौत हो गई। रविवार सुबह जवान के मौत की सूचना मिलने से जिले के गौरीबाजार स्थित उनके पैतृक ग्राम नारायनपुर तिवारी में कोहराम मच गया। बताते चलें कि गौरीबाजार के नरायनपुर तिवारी गांव के रहने वाले 53 वर्षीय कल्पनाथ चौहान असम राइफल्स में सूबेदार थे।

Kalpanath Chauhan

वर्तमान समय मे वो मणिपुर के इम्फाल में तैनात थे। चन्द रोज ही पहले यानी 11 फरवरी को ही कल्पनाथ गांव से ड्यूटी पर गए थे। तैनाती स्थल पर गए अभी आठ दिन हुआ था कि आज सुबह सेना की तरफ से उनकी हृदयाघात से मौत होने की सूचना उनके पुत्र विशाल को दी गयी ।

Kalpanath Chauhan

यूनिट से आए इस फोन के बाद घर मे कोहराम तो मचा ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी ।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश