Atiq-Ashraf murder: विपक्ष के सवाल पर BJP सांसद का जवाब, बोले-अखिलेश और BSP सरकार के पाले हुए थे माफिया
Atiq-Ashraf murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में BJP सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव और BSP ने ही इस माफियों को पाला था। इन माफियों ने बहुत सारे लोगों का उत्पीड़न किया था। उन्हीं लोगों के किसी दुश्मन ने उन्हें मारा है। इसके लिए BJP जिम्मेदार नहीं है।"