
देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में बरवा उपाध्याय गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में व्यापारी दिनेश गुप्ता की मौत के बाद मामला बिगड़ गया। पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे। जब यह जानकारी भाजपा सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल और थाना प्रभारी खुखुंदू दिग्विजय सिंह को विधायक ने जमकर फटकार लगाई।
सोशल मीडिया पर विधायक के फटकारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।वीडियो में विधायक पुलिस अधिकारियों से सवाल करते दिख रहे हैं कि "गुंडों पर लाठी क्यों नहीं चलाई गई"। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई आईडी राइफल क्लब के नाम से अवैध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक ने आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की। सदर विधायक ने चेतावनी दी कि अगर कारवाई नहीं हुई तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। विधायक के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने चौथे दिन मृतक व्यापारी का अंतिम संस्कार किया। इस घटना को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Published on:
10 Feb 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
