
गोरखपुर में शनिवार की रात दस बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार ने जमकर कहर ढाया। पहले तो उसने बेटे के साथ जा रही महिला को ठोकर मारा जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भागते हुए एक कार और फिर एक दुकान में जाकर बुरी तरह भीड़ गई। लोगों के मुताबिक कार चलाने वाला नशे में बुरी तरह धुत था।
दुर्घटना में मारी गई महिला की पहचान शाहपुर के राप्तीनगर फेज 1 की शैल देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। पुलिस की मदद से उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे के साथ वह सामान लेने गई थीं। सड़क पार करते समय खजांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
एक्सीडेंट करने के बाद कार चालक भागते समय आगे जाकर एक कार को ठोकर मारने के बाद वहीं होम्यो मेडिसिन की दुकान में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है।
Updated on:
10 Feb 2025 10:41 am
Published on:
10 Feb 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
