26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पत्नी को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, ससुर ने लोगों से कह दी ये बड़ी बात 

Captain Anshuman Singh Wife: शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की विधवा पत्नी पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने की अभद्र टिप्पणी।

less than 1 minute read
Google source verification

Captain Anshuman Singh Wife: देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। कैप्टन अंशुमान सिंह देश के लिए शहीद हो गए पर अपने पीछे पूरा परिवार, सपने और कभी ना भूलने वाला जख्म छोड़ गए। द्रौपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया था। इसके बाद से लगातार स्मृति और कैप्टन अंशुमान के माता-पिता सुर्खियों में हैं।

सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी

सम्मान लेने के बाद शहीद की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके खिलाफ महिला आयोग ने कड़ा ऐक्शन लिया है। इस टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि मैं उस दिन का इंतजार करूंगा जब न्याय मिलेगा।

यह भी पढें:कुछ ही घंटों में उजड़ गया परिवार, रात में की फ्यूचर प्लानिंग फिर अगले ही दिन आई ये बुरी खबर

 शहीद के पिता ने कही ये बात 

शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा कि, ' मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर भरोसा है कि न्याय मिलेगा। मैं इसे अपनी बहू पर की गई अभद्र टिप्पणी नहीं मानता, बल्कि मैं अपने बहादुर जाबांज पर ही टिप्पणी मानता हूं। मैं उस दिन का इंतजार करूंगा कि न्याय मिले। ऐसे किसी भी शहीद के साथ या किसी के साथ भी भविष्य में अभद्र टिप्पणी कोई न करें।'

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग