22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: देवरिया की घटना पर सीएम ने जताया शोक, कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा इस्तीफा, जानें डीएम ने क्या कहा?

Deoria Murder Case: यूपी के देवरिया में सोमवार सुबह हुई भीषण नरसंहार की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। दूसरी ओर इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम से इस्तीफा देने की मांग कर दी।

2 min read
Google source verification
CM Yogi expressed grief over Deoria incident Congress President asked for resignation

देवरिया में 6 लोगों की हत्या के बाद पहुंची पुलिस और एंबुलेंस।

Deoria 6 People Murder Case: देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के लेडहा टोला में छह लोगों की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‌"जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"

इस मामले में देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया "आज सुबह 8 बजे हमें सूचना मिली कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतहपुर गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। एक गुट के एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही मृत पाया और छह लोग बेहोशी की हालत में थे... उन सभी को देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां जांच में पांच लोग मृत पाए गए... झड़प शुरू हो गई लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर. एक समूह से एक की गिरफ्तारी हुई है और आगे की जांच चल रही है।"

वहीं इसके बाद यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया "देवरिया के रुद्रपुर के जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो गयी है कि छोटे-मोटे विवाद में भी निर्भय होकर सरेआम 6 लोगों की हत्या हो जाती है। न कोई कानून का भय, न ही सम्मान। योगी सरकार ने इस प्रदेश को ऐसे अपराधिस्तान में तब्दील किया है कि घर में बैठी महिलाएं तो क्या बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है।"

वहीं एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। देवरिया में दो पक्षों के बीच लंबे समय जमीनी विवाद चल रहा था। अगर प्रशासन पहले इसका संज्ञान ले लेता तो आज 6 हत्याएं नहीं होती। उन्होंने कहा यूपी में सरकार पूरी तरह विफल है। सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफ दे देना चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग