17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया कांड पर सियासत तेज, अखिलेश बोले- काश मुख्यमंत्री के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार सुबह छह लोगों की हत्या के मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

2 min read
Google source verification
Deoria 6 people murder akhilesh yadav raised question on yogi government

देवरिया हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना।

Deoria Murder Case: यूपी के देवरिया जिले में हत्याकांड को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। सोमवार सुबह देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लेहड़ा के सत्य प्रकाश दुबे का अभयपुरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद सोमवार सुबह दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हुआ। प्रेमचंद यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश के परिवार पर हमला बोल दिया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।

इस हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने X पोस्ट करते हुए लिखा, "देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता। एक उच्च स्तरीय जाँच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जाँच तत्काल हो।"

इस हत्याकांड पर सपा ने जताया दुखद
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "सरकार व प्रशासन की विफलता के कारण देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, दुःखद. योगी सरकार आमजन को न्याय दिलाने में अक्षम है, भ्रष्टाचारी पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर होती हैं ये घटनाएं। पैसे लेकर विवाद को उलझाकर शोषण करती है पुलिस, प्रदेश का आमजन पीड़ित, कानून व्यवस्था ध्वस्त।"

सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।