25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश बोले- सपा का प्रतिनिधिमंडल दोनों परिवारों से करेगा मुलाकात

2 अक्टूबर की सुबह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरा देश हिल गया। वहीं, अब सपा का प्रतिनिधिमंडल देवरिया जाएगा। इस बात की पुष्टि अखिलेश यादव ने की है।

2 min read
Google source verification
Deoria murder case Akhilesh said SP delegation will go and meet both families

अखिलेश यादव बोले- सपा का डेलिगेशन देवरिया जाएगा।

2 अक्टूबर को रुद्रपुर थाने के फतेहपुर गांव में प्रेमचंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। कुल मिलाकर एक गांव में 6 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी। इस हत्याकांड से पूरा देश में बवाल मच गया। वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा, दोनों परिवारों से मुलाकात करेगा और सच्चाई आपके सामने लाएगा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने गिने 500 सांड, बोले- पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो 2 हजार से ऊपर मिलते
बीजेपी इस घटना से फायदा उठाने की कर रही कोशिश: अखिलेश
देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार न्याय नहीं दे सकती, जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। उन्हें उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार थे। "छह लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार सरकार और स्थानीय कार्यालय है। बीजेपी इस घटना से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

16 आरोपियों को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक- दूसरे पर केस दर्ज कराया गया है। पहले मुकदमे के तहत सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर, मृतक प्रेमचंद्र यादव के रिश्तेदार की ओर से दर्ज कराई गई FIR में दुबे परिवार के 5 लोगों के नाम हैं। फिलहाल, अब तक 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कांशी राम के पुण्यतिथि पर कांग्रेस "दलित गौरव संवाद" की करेगी शुरुआत, दलितों और पिछड़ों में पैठ बनाने में जुटी पार्टी

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग