
प्रेम यादव के घर और जमीन की पैमाइश करते हुए राजस्व टीम के अधिकारी।
Deoria Muder Case: देवरिया जिले में सोमवार को जमीन विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल हो गया। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं पूरे मामले की मॉनटरिंग की। इसके बाद गृह सचिव संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
पुलिस प्रशासन इस घटना के बारे में जांच करने में जुटा हुआ है। इसी के चलते राजस्व विभाग की टीम आज प्रेम यादव ने घर और जमीन की पैमाइश करने पहुंची। बता दें कि 5 लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद पूरा फतेहपुर गांव आरोपी प्रेम यादव के पक्ष में खड़ा होता दिखा। लेकिन, जब गांव के लोगों ने अपनी दबी जुबान खोली तो प्रशासन भी अब बड़ी कार्रवाई के मूड़ में आ गया। भारी फोर्स के साथ राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची है। यहां प्रेम यादव के मकान और खेत की पैमाईश कराई जा रही है।
मौके पर मिली ज्यादा जमीन
प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, राजस्व टीम की जांच में प्रेम यादव और उसके परिवार के नाम उतनी जमीने नहीं हैं, जितने मौके पर उसने कब्जा कर रखी है। ऐसे में उम्मीद है कि कुछ देर में प्रेम यादव के घर बुलडोजर पहुंच जाएगा। गांव में इसे लेकर कोई विवाद न हो, इसे देखते हुए पीएसी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
Published on:
03 Oct 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
