देवरिया नरसंहार; घर पहुंचते ही दहाड़ें मारकर रोया देवेश, समझाने में अधिकारियों के छूटे पसीने
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में नरसंहार के बाद पहली बार घर पहुंचा देवेश माता-पिता को यादकर फफक पड़ा। इस दौरान अधिकारियों ने उसे ढांढ़स बंधाया। ध्यान रहे कि दो अक्टूबर को प्रेमचंद्र यादव की हत्या के बाद देवेश के पिता सत्यप्रकाश समेत परिवार के पांच लोगों की हत्‍या कर दी गई थी।