
CO सिटी श्रीयश त्रिपाठी
देवरिया में शनिवार को दो बदमाशों को पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान एक बदमाश का भाई पानी की बोतल में शराब मिलाकर उसे देने के लिए कचहरी पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
चैन स्नैचिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार
अनूप तिवारी और शांतनु द्विवेदी को कोतवाली पुलिस ने नवंबर में चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी।
पानी की बोतल में शराब मिलाया
शनिवार दोपहर में अनूप तिवारी का भाई अंकित पानी की बोतल में शराब मिलाकर देने के लिए पहुंच गया था। पुलिसकर्मियों को शक होने पर पानी की बोतल को जांचा-परखा तो पता चला कि उसमें शराब मिली है।
महिलाओं को बनाते थे निशाना
इसमें खुलासा हुआ था कि अनूप और शांतनु ने समाज कल्याण विभाग में तैनात अपने मित्र के साथ मिलकर घटनाएं करते थे। घर से निकलने वाली महिलाओं को निशाना बना कर घटना करते थे।
CO सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया
पेशी पर आए बदमाश को उसका भाई शराब दे रहा था। इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
16 Apr 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
