Video: देवरिया में नरसंहार, जमीन के एक टुकड़े के लिए बैक टू बैक हुए 6 मर्डर, चीखते रहे लोग, जानिए DM का पक्ष
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह जमीन के झगड़े में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर मर्डर कर दिया गया। बदले की आग में भड़की आग ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। जानलेवा हथियारों से लैस लोगों ने पत्नी-पति, दो बेटी और एक बेटे को मार डाला। जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है।