28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की शिकायत के बाद भी स्कूल मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर एसओ निलम्बित

स्कूल के प्रबंधक व पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र वर्मा समेत पांच के खिलाफ मारपीट, बलबा व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया

2 min read
Google source verification
 up news

महिला की शिकायत के बाद भी स्कूल मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर एसओ निलम्बित

देवरिया. यूपी सरकार द्वारा पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के जारी फरमान की अनदेखी करने की सजा जिले में एक थानाध्यक्ष को मिल ही गयी । मारपीट और छेड़खानी की एक पीड़िता के साथ उचित व्यवहार नहीं करने पर थानाध्यक्ष भटनी को निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बन की कार्यवाही के साथ ही एसओ पर मुकदमा भी दर्ज कराए जाने की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है । एसपी ने थाने के औचक निरीक्षण के दौरान ये कार्यवाही की ।

मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व एक महिला ने पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय से मिलकर शिकायत की थी कि उसका बेटा भटनी में संचालित एनएसएस पब्लिक स्कूल में मानदेय पर पढ़ाता था। छह माह से प्रबंधक ने बेटे को मानदेय नहीं दिया था। इस पर 22 अप्रैल को वह अपनी बेटी के साथ प्रबंधक के पास गई। प्रबंधक ने विद्यालय में पहुंच कर इंतजार करने को कहा। आरोप है कि कुछ देर बाद पहुंचे प्रबंधक और उसके साथियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की और साथ के लोगों ने छेड़खानी भी की।

इसी मामले में महिला के लिखित सूचना देने के बावजूद थानाध्यक्ष शिव शंकर चौबे ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोप ये भी था कि थानाध्यक्ष ने मामले में संवेदनशीलता के साथ महिला से व्यवहार भी नहीं किया। इस पर महिला ने 24 अप्रैल को एसपी कार्यालय पहुंचअपनी पीड़ा को रखा था । उसके बाद एएसपी सुरेंद्र बहादुर के कड़े निर्देश पर थानाध्यक्ष ने 27 अप्रैल को स्कूल के प्रबंधक व पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र वर्मा समेत पांच के खिलाफ मारपीट, बलबा व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया था । पीड़िता के मामले में सोमवार को देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय द्वारा किए गए कार्यवाही से हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है ।

input by- surya prakash rai

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग