
नाइट पार्टी
देवरिया. रात का समय था और सरकारी दफ्तर खुला हुआ था। अब दफ्तर रात को खुला था और विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। कोई खास सरकारी काम ही रहा होगा, या फिर कोई खास... कर्मचारी कार्यालय में ही मुर्गा बना रहे थे, और मेज पर शीशे के गिलास सरक रहे थे और... मौके पर क्या हो रहा था, इसकी कहानी ये सारे खुद ही कह रहे थे। इसी दौरान अचानक वहां जश्न में डूबे लोगों ने कैमरा देखा और वहां से भाग खड़े हुए।
प्रदेश की सरकार लगातार व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास में दिख रही है लेकिन सरकारी कार्यालयों में बैठे कुछ मनबढ़ लोग ऐसा होता नही देखना चाहते। कार्यालय अपने काम काज के लिए नहीं बल्कि दावत और जश्न के लिए मशहूर होते जा रहे हैं जिसकी बानगी देवरिया जिले मे देखने को मिली। बीती रात देवरिया के श्रम विभाग कार्यालय से ऐसी तस्वीर सामने आयी कि व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया।
मीडिया का कैमरा पहुचा तो सभी भाग खड़े हुए। इस दावते जश्न मे श्रम विभाग के कई अफसर और कर्मचारी भी शामिल हुए। मौके पर कर्मचारी कार्यालय परिसर में जहाँ मुर्गा बनाते और लिट्टी सेकते मिले वहीं मेज पर पड़े शीशे के गिलास अलग कहानी कह रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले पर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी है।
बताते चलें कि यह देवरिया जिले का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले जिले के ही आयुर्वेदिक विभाग के कार्यालय में शराब और मीट की दावत हुई थी जिसकी जांच अभी कछुए की गति से चल रही है कि उसके बाद यह दूसरा मामला सामने आ गया। खुलासे के बाद इस मामले मे भी जिला प्रशासन के अफसर लिपापोती मे जुट गये है। बीती रात जिला मुख्यालय स्थित श्रम विभाग का कार्यालय खुला था। परिसर में ही लिट्टी बाटी और मुर्गा बनाया जा रहा था। जिसमे सरकारी कर्मचारी और अफसर भी शामिल थे।
शानदार पार्टी के पकवानों की महक कुछ बाहर तक पहुंच गयी और जब इस सूचना पर जैसे ही मीडिया का कैमरा वहा पंहुचा तो कैमरा देखते ही वहा भगदड़ मच गई। सूचना पर जांच करने पहुचे सदर एसडीएम राकेश सिंह ने छानबीन के बाद बताया कि कार्यालय मे जो हो रहा था वह गलत है। कार्यालय समय से खुलना और बन्द होना चाहिए। परिसर में जो हो रहा था वो बिल्कुल ठीक नही है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौप दी गयी है।
By Surya Prakash Rai
Published on:
02 Jun 2018 02:39 pm

बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
