27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने बचाई कुर्सी, जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव गिरा

समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव जमीन के एक प्रकरण में फिलहाल जेल में बंद हैं ।

2 min read
Google source verification
Samajwadi Party

समाजवादी पार्टी

देवरिया. जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को भारी बहुमत से गिर गया । प्रस्ताव के पक्ष में महज 8 सदस्य ही शामिल हुये। समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव जमीन के एक प्रकरण में फिलहाल जेल में बंद हैं। उनकी गैरमौजूदगी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कमान संभाल रखी थी।

राम प्रवेश यादव पर जबरिया जमीन बैनामा कराने और अपहरण का आरोप है और इस मामले में दो-दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और फरार होने की स्थिति मे उन पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा है । 22 मई की देर शाम 34 जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर राजनीतिक हल्के में खलबली मचा दी है । जिला पंचायत के 34 सदस्यों ने बड़े ही गोपनीयता से जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विद्रोह का बिगुल बजा दिया । सभी की तरफ से प्रस्तुत हुए अलग अलग शपथ पत्र में वर्तमान अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की बात कही गयी ।

यह भी पढ़ें:

यूपी की इस लोकसभा सीट पर बिगड़ सकता है महागठबंधन का समीकरण, उम्मीदवारों की दावेदारी बनी बड़ी चुनौती

जिला पंचायत अध्यक्ष पर है यह है आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर देवरिया खास निवासी दीपक मणि के करोड़ों की भूमि जबरन बैनामा कराने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:

कैराना उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी को बड़ा झटका, यहां कई नेताओं ने थामा बसपा का दामन

22 मई को आया था अविश्वास प्रस्ताव

22 मई को जिला पंचायत के 34 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस डीएम को दिया था, जिसमें 30 सदस्यों के हस्ताक्षर प्रमाणित होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की तैयारी शुरू हो थी। बाद में जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत सभागार में 12 जून को बुलाया था, जिसमें सपा ने बाजी मार ली ।

BY- S.P. RAI

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग